नई दिल्ली/रायपुर। CG Weather Update: जम्मू-कश्मीर में भारी बर्फबारी हुई है। टूरिस्ट डेस्टिनेशन गुलमर्ग में बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है। कोंगडोरी इलाके में रविवार को पारा -4 डिग्री पर पहुंचा गया। वहीं मौसम सामान्य होने के बाद उत्तर दिशा से चल रही ठंडी हवा के कारण सरगुजा संभाग में लगातार तापमान गिर रहा है। रविवार को प्रदेश का सबसे न्यूनतम तापमान 9 डिग्री अंबिकापुर में दर्ज किया गया।
CG Weather Update: वेदर फोरकास्ट एजेंसी स्काईमेट के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ जम्मू कश्मीर और उससे जुड़े इलाकों पर बना हुआ है। एक चक्रवाती परिसंचरण भूमध्यरेखीय हिंद महासागर पर और श्रीलंका तट के पास दक्षिण-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी पर बना हुआ है। अगले 24 घंटों के दौरान पश्चिमी हिमालय में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है और उसके बाद मौसम शुष्क हो जाएगा।
CG Weather Update: पिछले 24 घंटों के दौरान, दक्षिणी तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक-दो जगह पर भारी बारिश हुई। केरल, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और आंतरिक तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश हुई। आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तट और उत्तर पंजाब में एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश हुई। गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख और जम्मू कश्मीर में हल्की बारिश और बर्फबारी हुई।
CG Weather Update: मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान दक्षिणी तमिलनाडु, दक्षिणी केरल और लक्षद्वीप के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। शेष तमिलनाडु और तटीय कर्नाटक में हल्की-मध्यम बारिश होगी। आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तट, अरुणाचल प्रदेश और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की बारिश संभव है।