Naxalite incident:नक्सलियों ने जियो टॉवर को किया आग के हवाले, PLGA सप्ताह पोस्टर पर्चे पोस्टर फेंके

0
98

दंतेवाड़ा। Naxalite incident: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा इलाके में एक बार फिर नक्सलियों ने उत्पात मचा दिया है। नक्सलियों ने नारायणपुर और बारसुर के बीच हर्राकोडर गांव में लगे जियो टॉवर को आग के हवाले कर दिया है।

Naxalite incident: नक्सलियों ने इसी जगह पर 2 दिसंबर से 8 दिसंबर तक पीएलजीए सप्ताह मनाने के लिए पोस्टर भी फेंके हैं। इस वारदात को पूर्व बस्तर डिवीजन कमेटी ने अंजाम दिया है। जिसके बाद आसपास के गांव में दहशत बनी हुई है।