Child PGI : सावधान बच्चों पर रखें नजर…पेट में फंसी घड़ी के सेल, फिर डॉक्टरों ने एंडोस्कोपी…

193

नोएडा। Child PGI : सेक्टर-30 स्थित चाइल्ड पीजीआइ के डाक्टरों ने घड़ी का सेल निगलने वाले बच्चे के पेट से एंडोस्कोपी के जरिये सेल निकालने में कामयाबी पाई है। गैस्ट्रोएंट्रोलाजिस्ट डा. उमेश शुक्ला का कहना है कि सेक्टर-71 के एक साल से अथर्व ने बुधवार शाम सात बजे गलती से घड़ी के छोटे सेल को निगल लिया था।

सेल निगलते हुए उसकी मां ने देखा। इसके बाद बच्चे को लेकर अस्पताल आई। जानकारी के तुरंत बाद बच्चे का एक्सरे किया गया। पता चला कि बच्चे के पेट में सेल है। एंडोस्कोपी से बच्चे के पेट से सेल निकाला गया है। एंडोस्कोपी में मुंह से पेट तक एक पाइप डाला गया। पाइप से ही सेल बाहर निकाल लिया गया। बच्चा पूरी तरह स्वस्थ है। गुरुवार को उसे डिस्चार्ज कर दिया गया है।

टला जान का खतरा

गैस्ट्रोएंट्रोलाजिस्ट डा. विग्नेश का कहना है कि करीब 20 मिनट की कड़ी मेहनत से डा. उमेश रेड्डी के साथ मिलकर एंडोस्कोपी से घड़ी के सेल को निकाला। अस्पताल में एंडोस्कोपी का खर्च कर 700 रुपये है। वहीं निजी अस्पतालों में एंडोस्कोपी का खर्च पांच से छह हजार रुपये है। समय पर चीज (Child PGI) नहीं निकलने से बच्चे की जान को खतरा हो सकता था।