Raids on IAS : ED ने की अधिकारियों-कारोबारियों के ठिकाने पर दबिश, रायपुर-भिलाई में चल रही कार्रवाई

377
रायपुर। Raids on IAS : छत्तीसगढ़ में एक बार फिर ईडी की दबिश पड़ी है। सुबह तड़के 5 बजे आईएएस अधिकारी समेत कई अधिकारी और कारोबारी के ठिकानों पर ईडी की टीम पहुँची हैं। खबर ये भी है कि ED की टीम कारोबारियों के ठिकाने पर भी पहुंची है। अशोका टावर, आश्वर्या किंगडम, शंकर नगर के अलावे कुछ नेता के भी ठिकाने पर टीम पहुंची है। जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ कैडर के सीनियर IAS अधिकारियों के रायपुर और भिलाई के घरों में ईडी का छापा पड़ा है, बता दे कि 2004 के आईएएस अधिकारी के ठिकाने पर सुबह से ही टीम पहुंची है। फिलहाल ईडी की टीम दस्तावेजों को खंगालने का काम (Raids on IAS) कर रही हैं।