Saturday, July 27, 2024
HomeदेशChina Earthquake: चीन में भूकंप से 111 लोगों की मौत, 230 घायल,...

China Earthquake: चीन में भूकंप से 111 लोगों की मौत, 230 घायल, मची अफरा तफरी, देखें वीडियो

बीजिंग/नई दिल्ली। China Earthquake: उत्तर पश्चिम चीन के गांसु प्रांत में सोमवार आधी रात 6.2 तीव्रता का भूकंप से 111 लोगों की मौत हो गई वहीं 230 से ज्यादा घायल हो गए। यह भूकंप इतना तेज था कि इसमें कईं इमारतें मलबे में तब्दील हो गई। कुछ ही देर में चारों ओर चीख-पुकार मच गई।

 

China Earthquake: स्थानीय मीडिया के अनुसार अभी भी कई लोग मलबे में दबे होने की आशंका है। फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है। माना जा रहा है मृतकों की संख्या में वृद्धि हो सकती है। यह भूकंप इतना शक्तिशाली था कि चीन के अलावा पाकिस्तान में भी तेज झटक महसूस किए गए। भूकंप बीजिंग की राजधानी से लगभग 1,450 किलोमीटर (900 मील) दक्षिण-पश्चिम में गांसु प्रांतीय राजधानी लान्झू में महसूस किया गया।

 

 

China Earthquake: चीन की सरकारी मीडिया के अनुसार, गांसु और किंघई प्रांतों में 6.2 तीव्रता के भूकंप में अब तक 111 लोगों की मौत हो गई हैं। वहीं, 230 से अधिक घायल हो गए। बचाव और राहत के लिए ऑपरेशन जारी है। इस भूकंप की गहराई 10 किलोमीटर बताई जा रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments