Clever Thieves : शातिर चोरों ने रात के अंधेरे का उठाया भरपूर फायदा, इस तरह 40 लाख के बिजली खंभे किए पार, मची खलबली

0
235
कोरबा। Clever Thieves : पहाड़ पर बनाए गए मॉडल गांव तक बिजली आपूर्ति के लिए लगाए गए सभी 19 खंभों को कबाड़ चोरों ने गैस कटर से काटकर पार कर दिया। रात के अंधेरे में गिरोह सुनियोजित तरीके से ट्रक में पहुंचा और वारदात को अंजाम देकर रफूचक्कर हो गए।

वितरण विभाग ने लाइन शुरू करने गंभीरता नहीं दिखाई

मॉडल गांव में 40 लाख खर्च करने के बाद बिजली नहीं मिलने की शिकायत पर जिला पंचायत (cg crime news) ने बीते एक साल में तीन बार वितरण विभाग को चिट्ठी लिखी थी। वितरण विभाग ने लाइन शुरू करने को लेकर गंभीरता नहीं दिखाई। ग्रामीणों को आश्वासन दिया गया था कि बारिश से पहले लाइन शुरू कर दी जाएगी। बंद लाइन होने का फायदा उठाते हुए कबाड़ चोरों ने खंभों को पार कर दिया।
बिजली के खंभे काट कर चोरी की जानकारी मिलने पर टीम भेजी गईं थी, गांव में बिजली आपूर्ति शूरू करने वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी।
– सी.पी. गढ़ेवाल, ईई, ग्रामीण वितरण
बीती रात अज्ञात गिरोह ने सभी खंभों को काटकर चोरी कर ली है। गांव में बिजली पहले से नहीं थी। बारिश में आपूर्ति शुरु करने की बात कही गई थी। अब खंभे कटने से आपूर्ति और मुश्किल है।