कोरबा। Korba News : कोरबा निवासी और वरीष्ठ भाजपा नेता केदारनाथ अग्रवाल के साथ उनका परिवार एक सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बच गया। केदारनाथ अग्रवाल अपनी पत्नी, पोती और ड्राइवर के साथ शादी समारोह में शामिल होने कटघोरा गए हुए थे। वहां से वापसी के दौरान उनकी कार दर्री स्थित सीएसईबी कॉलोनी के नजदीक जूनियर क्लब के पास दूसरी कार से टकरा गई।
वरिष्ठ नेता केदारनाथ अग्रवाल मध्यरात्रि को उस समय बाल-बाल बच गए। जब उनकी कार को सामने से आ रही एक कार ने जबरदस्त टक्कर मार दी। केदारनाथ अग्रवाल पत्नी, पोती और ड्राइवर के साथ कटघोरा से एक शादी समारोह में शामिल होने के पश्चात वापस लौट रहे थे। तभी सीएसईबी कॉलोनी दर्री के जूनियर क्लब के पास उनकी कार पहुंची ही थी। तभी सामने से एक कार द्रुतगति से आई और अनियंत्रित होकर उनकी कार से टकरा गई।