The Duniyadari: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य का कद बढ़ सकता है. सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर सामने आई है. सूबे के उपमुख्यमंत्री अब राष्ट्रीय संगठन के मुखिया बनाए जा सकते हैं.
जानकारी के मुताबिक उन्हें बीजेपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष (Keshav Prasad Maurya BJP National President) बनाया जा सकता है. सूत्रों के मुताबिक योगी और केशव प्रसाद में सुलह हो गई है और योगी ने खुद ही केशव का नाम केंद्र संगठन को प्रस्तावित किया है.
बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ आज दिल्ली दौरे पर हैं. वे राष्ट्रपति भवन के लिए निकल गए हैं. सीएम योगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करेंगे और आयुष विश्वविद्यालय के लोकार्पण का निमंत्रण देंगे. 30 जून को गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय का लोकार्पण किया जाएगा. जिसकी तैयारियां इन दिनों तेजी से चल रही है. इसके अलावा सीएम योगी बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष से भी मुलाकात करेंगे.
सीएम योगी आदित्यनाथ के अलावा डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के दिल्ली जाने की जानकर मिली है. बताया जा रहा है कि वह भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बोम्माराबेट्टू लक्ष्मीजनार्दन संतोष से मुलाकात करेंगे.