CM Bhupesh: Big statement of CM Baghel, said - If Jogi had not left the party, then the Congress government would not have been formed
CM Bhupesh
रायपुर, CM Bhupesh : पूर्व मुख्यमंत्री और दिवंगत अजीत जोगी पार्टी छोड़कर नहीं जाते तो प्रदेश में कांग्रेस की सरकार नहीं बनती। ये बातें प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुधवार को सिम्स ऑडिटोरियम में कांग्रेस के संभागीय सम्मेलन के दौरान पत्रकारों से चर्चा में कही।

सीएम ने कहा – सीटें जीतकर दिखाएंगे


उन्होंने कहा कि वर्ष 2018 में सभी ने मिलकर चुनाव लड़ा था, जिसमें भाजपा, जोगी कांग्रेस और बसपा शामिल थी, लेकिन जनता ने कांग्रेस को जनादेश दिया था। सीएम ने बताया कि मोहन मरकाम की अध्यक्षता में संभाग स्तरीय सम्मेलन आयोजित किया गया है, इससे पहले जगदलपुर में आयोजित हुआ था। आगे दुर्ग में आयोजित होगा।
प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा लगातार प्रदेश के दौरे पर हैं। वे सभी कार्यक्रमों में शामिल हो रही हैं। सीएम ने कार्यकर्ताओं से कहा कि संगठन को मजबूत करना है। साथ ही शासन की योजनाओं को जनता तक पहुंचाना है। सीएम ने कहा कि हम एक बार फिर संगठित होकर लड़ाई लड़ेगे और सभी सीटें जीतकर दिखाएंगे।
  • RO12618-2