CM Bhupesh celebrated Bore Basi Tihar with the workers, tasted the sacks with Athan, Chutney, Bhaji, Badi-Bijouri and Gondli
CM

रायपुर। CM : बोरे-बासी तिहार में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने श्रमिकों के साथ लिया बोरे-बासी का स्वाद। अथान, चटनी, भाजी, बड़ी-बिजौरी और गोंदली के साथ बोरे-बासी तिहार में हुआ सामूहिक भोज।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आह्वान पर प्रदेश भर में श्रमिक दिवस पर बोरे बासी तिहार बनाया जा रहा है। इस दौरान ट्विटर पर भी खूब फोटो शेयर किये जा रहे हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कल ही आह्वान किया था कि बोरे बासी तिहार को मनाकर श्रमिकों का सम्मान करें।

RO - 12460/ 2 RO - 12460/ 2