coal transport scam Chhattisgarh: कोयला परिवहन घोटाले में गिरफ्तार तीन खनिज अधिकारियों को किया आज कोर्ट में पेश करेगी ईडी

185

रायपुर। coal transport scam Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के कोयला परिवहन घोटाल में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा तीन गिरफ्तार किए गए तीनों खनिज अधिकारियों को बुधवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। बता दें कि ईडी की टीम इन तीनों को तीन दिन से हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही थी।

coal transport scam Chhattisgarh: ईडी ने धमतरी के जिला सहायक खनिज अधिकारी बजरंग पैकरा, बलरामपुर में सहायक खनिज अधिकारी अवधेश बारिक और कवर्धा में जिला खनिज अधिकारी संदीप नायक को गिरफ्तार किया है। बता दें कि खनिज परिवहन घोटाले में आइ।एएस समीर बिश्नोई, कोयला कारोबारी सूर्यकांत तिवारी सहित पांच आरोपी रायपुर के सेंट्रल जेल में हैं।