Saturday, April 20, 2024
HomeUncategorizedCop of the Month : इंस्पेक्टर फैजुल होदा शाह समेत 8 पुलिस...

Cop of the Month : इंस्पेक्टर फैजुल होदा शाह समेत 8 पुलिस अधिकारी-कर्मचारी बने कॉप ऑफ द मंथ

बिलासपुर। Cop of the Month : पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष सिंह द्वारा पुलिसिंग के क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रहे अधिकारी कर्मचारी को प्रोत्साहित करने हेतु कॉप ऑफ द मंथ पुरस्कार देने की घोषणा की गई है। इस कड़ी में माह फरवरी 2023 में पुलिसिंग के क्षेत्र में अच्छा कार्य करने वाले पुलिस अधिकारी कर्मचारियों को संतोष सिंह के द्वारा एसपी ऑफिस में आज कॉप ऑफ द मंथ  सम्मान से सम्मानित किया गया।
अपराध प्रकरणों के बेहतर निकाल व निजात अभियान में उल्लेखनीय कार्यवाही हेतु सरकंडा थाना प्रभारी निरीक्षक फैजुल होदा शाह, यातायात सेल में उत्कृष्ट कार्य हेतु एएसआई उमाशंकर पांडे, जुनापारा में पेट्रोल पंप पर फायरिंग व लूटपाट की कोशिश के आरोपी के त्वरित खोज हेतु प्रभारी एएसआई मनोज शर्मा, ऑफिस कार्य में बेहतर कार्य हेतु एसआई गौरीशंकर बघेल, मस्तूरी मर्डर के निकाल हेतु कोतवाली थाने के आरक्षक गोकुल जांगड़े, परिवार परामर्श केंद्र महिला थाना में काउंसलिंग करवा परिवारों को मिलाने में मदद हेतु महिला आरक्षक प्रीतिदास महंत, सरकंडा में वृद्ध से उठाईगिरी में ट्रेन से आरोपी पकड़ने में मदद हेतु आरक्षक सोनू पाल और सकरी के बड़ी चोरी में आरोपी को पकड़ने में सूझ-बूझ हेतु एसीसीयू के आरक्षक सत्य कुमार पाटले को कॉप ऑफ मंथ सम्मान से सम्मानित किया गया है।
चुने गए कर्मचारियों को नगद इनाम, गुड सर्विस एंट्री व प्रशंसापत्र के साथ ही उनका फोटो समस्त पुलिस कार्यालयों और सभी थाना/चौकी के नोटिस बोर्ड पर पूरे माह के लिए लगा रहेगा। इससे दूसरे पुलिसकर्मी भी अच्छा कार्य करने के लिए प्रोत्साहित होंगे।
एसपी द्वारा स्पष्ट रूप से कहा गया है कि जनता से अच्छा व्यवहार, जिम्मेदारी एवम निष्ठापूर्वक कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को हमेशा सम्मानित किया जाएगा, वही अवैध काम में लिप्त व अनुशासनहीन आचरण करने वाले पुलिसकर्मियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही किया जाएगा। माह फरवरी में पुलिस अधीक्षक ने दो अनुशासनहीन कर्मचारियों को निलंबित  और एक अन्य को किया लाईन अटैच किया था। कुछ अन्य के खिलाफ शिकायत आधार पर विभागीय जांच आदेशित की गई है।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments