कोरबा। कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा ने शहरवासियों को फिर डरा दिया है। प्रशसान से जारी आंकड़ा के मुताबिक आज 337 कोरोना पॉजिटिव मरीजो की पहचान हुई है। जिसमें 206 पुरूष और 131 महिला से संक्रमित शामिल हैं।

बता दें कि देश मे बढ़ रहे कोरोना संक्रमितों के साथ साथ प्रदेश के कई जिला में भी कोरोना से संक्रमण का दायरा बढ़ता जा रहा है। आज पॉजिटिव मरीजो की बात करें तो कुल 337 संक्रमित लोगो की पहचान हुई है। जिसने करतला 12, कटघोरा ग्रामीण 58, कटघोरा शहरी 70, कोरबा ग्रामीण 28, कोरबा शहरी 146,पाली 21, पोड़ी-उपरोडा 02 शामिल है।

  • RO12618-2