नई दिल्ली। देश में कोरोना की तीसरी लहर रफ्तार पकड़ने लगी है। इस बीच कर्नाटक और केरल में हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। कर्नाटक में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 48,049 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 18,115 संक्रमितों ने कोरोना को मात दी है और 22 मरीजों की मौतें भी दर्ज की गईं हैं। यहां सक्रिय मामले 3,23,143 हैं । वहीं, पॉजिटिविटी रेट 19.23 फीसदी तक पहुंच गई हैं।
इस बीच महाराष्ट्र में शुक्रवार को 48,270 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस दौरान 52 संक्रमितों की मौतें भी दर्ज की गई हैं। वहीं, केरल में पिछले एक दिन में कोरोना के 41,668 नए मामले सामने आए हैं।
केरल के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि शुक्रवार को 41,668 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 55,29,566 हो गए। राज्य में अभी कोविड के 2,23,548 मरीजों का इलाज चल रहा है। शुक्रवार को केरल में महामारी से 106 मरीजों की मौत दर्ज की गई।
प्रमुख शहरों में कोरोना की स्थिति
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 16,142 मामले सामने आए और 17,600 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। राज्य में 95,866 सक्रिय मामले हैं। पिछले 24 घंटों में 22 लोगों की मौत दर्ज की गई।
यूपी में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 14,22,24,331 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज़ लग चुकी है, इनमें से 9,29,59,038 लोगों को दूसरी डोज़ लगी है। प्रदेश में 15-18 साल के बच्चों में 70,92,929 को पहली डोज़ लग चुकी है।
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 10,756 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। इस दौरान 17,494 रिकवरी और 38 मौतें दर्ज की गई। सक्रिय मामले 61,954 हैं और पॉजिटिविटी रेट 5.16 फीसदी है।
मुंबई में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 5008 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 12,913 रिकवरी और 12 मौतें दर्ज़ की गई। सक्रिय मामले 14,178 हैं।
पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटों में 9,154 नए कोरोना संक्रमित मामले हैं। इस दौरान 19,112 रिकवरी और 35 मौतें दर्ज़ की गई। सक्रिय मामले 1,34,816 हैं।
आंध्र प्रदेश में संक्रमण की दैनिक दर 30 प्रतिशत दर्ज की गई और 13,212 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही कुल मामले बढ़कर 64,136 हो गए। राज्य में महामारी से पांच और मरीजों की मौत हो गई।
केरल में शुक्रवार को कोरोना वायरस के ओमीक्रॉन वैरिएंट के 54 नए मामले आए हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार केरल में अभी तक ओमीक्रॉन के 761 मामले आए हैं।
केरल में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर राज्य सरकार द्वारा नई पाबंदी लगाने के बीच यहां की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने दावा किया 18 वर्ष से अधिक आयु की 100 फीसदी लक्षित आबादी को कोविड-19 टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है, जबकि इस आयुवर्ग के 83 प्रतिशत लोगों को टीके की दोनों खुराक दी जा चुकी है।
कर्नाटक सरकार ने शुक्रवार को वीकेंड कर्फ्यू हटाने का फैसला किया, जिसे कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामलों को नियंत्रित करने के मकसद से लगाया गया था। हालांकि, राज्य में रात्रिकालीन कर्फ्यू जारी रहेगा। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने इस संबंध में विशेषज्ञों, मंत्रियों और अधिकारियों के साथ एक बैठक की।
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों में 5029 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 193 रिकवरी और 8 मौतें दर्ज की गईं। सक्रिय मामले 30,756 हैं।
हरियाणा में पिछले 24 घंटों में 9655 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। इस दौरान 9247 रिकवरी और 12 मौतें दर्ज की गईं। सक्रिय मामले 62,016 हैं।
तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 29,870 नए मामले आए हैं। इस दौरान 21,684 रिकवरी और 33 मौतें दर्ज़ की गई। सक्रिय मामले 1,87,358 हैं।
मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना 9603 नए मामले सामने आए, 4255 रिकवरी और 4 मौतें हुईं। सक्रिय मामले 55,085 हैं।
गुजरात में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 21,225 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 9254 ठीक हुए और 16 मौतें हुईं। सक्रिय मामले 10,215 हैं।