Crime News: फिरौती के लिए कांग्रेस नेता के 7 साल के भतीजे की हत्या, मुंह में कपड़ा ठूंसकर मार डाला, देखें घटना से पहले का सीसीटीवी फुटेज 

0
344
महू/इंदौर। Crime News: इंदौर के पास महू के किशनगंज थाना क्षेत्र के पिगडंबर में फिरौती के लिए कांग्रेस नेता के 7 साल के भतीजे का अपहरण कर हत्या कर दी गई। किडनैपर को जब पता चला कि पुलिस को इसकी खबर हो गई है… तो उन्होंने डरकर बच्चे की हत्या कर दी। मासूम हर्ष चौहान, जितेंद्र सिंह चौहान का बेटा था। जितेंद्र के बड़े भाई विजेंद्र सिंह चौहान महू में पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष हैं। अपहरण करने वाले बच्चे के परिजन हैं।
Crime News: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार करीब छह बजे हर्ष चौहान गायब हो गया था। घर वाले बच्चे की तलाश करने लगे। तभी रात आठ बजे फिरौती का फोन आया, जिसमें चार करोड़ की फिरौती की मांग की गई।
Crime News: हर्ष के परिवार वालों ने इसकी जानकारी किसी को नहीं दी। पुलिस को सूत्रों से जानकारी मिलने पर टीम गांव में पहुंची। इसके साथ ही सीसीटीवी भी खंगाले जिसमें एक सीसीटीवी में जितेंद्र के बुआ का लड़का बच्चे के साथ जाता हुआ नजर आया।
Crime News: पुलिस ने रितेश से पूछताछ की जिसमें उसने दूसरे आरोपी विकास के बारे में बताया। उसने कहा कि हर्ष को विकास को सौंप दिया था। इसके बाद पुलिस ने रितेश की तलाश की। करीब रात दो बजे विकास पकड़ में आया।
Crime News: रितेश ने पुलिस को बताया कि हर्ष की हत्या कर शव को चोरल के बाइग्राम की पुलिया के नीचे फेंक दिया। पुलिस ने मौके से शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Crime News:आरोपी ने बताया कि उन दोनों ने फिरौती वसूलने की नीयत से हर्ष का अपहरण किया था, उनकी पहचान न हो पाए इस डर से गला घोटकर उसकी हत्या कर दी।