Crime News: शराबी बेटे की हत्या कराने शिक्षक पिता ने दे डाली 8 लाख रुपए की सुपारी, मां भी साजिश में थी शामिल

0
358

हैदराबाद। Father Gives Supari to Kill Son: तमाम परेशानियों के बाद भी पिता बच्चों के भविष्य के लिए जीवन भर संघर्ष करता है लेकिन, हैदराबाद से एक ऐसी घटना सामने आई है जिसमें एक पिता ने बदमाशों को सुपारी देकर अपने इकलौते बेटे की हत्या करवा दी।

Father Gives Supari to Kill Son: पहली नजर में इस बात पर विश्वास करना मुश्किल है। लेकिन यह सच है।  इस मामले में पुलिस ने सात लोगों की गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में मृतक के माता-पिता, उसके मामा और उसकी हत्या करने वाले 4 बदमाश शामिल हैं।

Father Gives Supari to Kill Son: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार  18 अक्टूबर को 26 साल के साई राम की लाश सूर्यापेट के मूसी से बरामद हुई थी। लाश बरामदगी के बाद साई राम के पिता क्षत्रिय राम सिंह ने अस्पताल में उसकी पहचान अपने बेटे के रूप में की थी।

0.शराबी बेटे के अत्याचार से तंग आ गए थे परिजन

Father Gives Supari to Kill Son: पुलिस ने बताया कि साई राम शराब के नशे में धुत्त रहा करता था। जब उसके परिजन शराब पीने से मना करते थे तो वो उनके साथ मारपीट किया करता था। शराब के लिए परिजनों से पैसे की मांग करता था। पैसा नहीं देने पर माता-पिता की पिटाई भी करता था।

0.8 लाख में दी थी हत्या की सुपारी

Father Gives Supari to Kill Son: साई राम की हत्या के मामले पुलिस ने आज यह खुलासा किया कि साई राम की हत्या उसके परिजनों ने ही सुपारी देकर करवाई। पुलिस ने बताया कि साई राम के पिता क्षत्रिय राम सिंह, उसकी मां और उसके मामा ने हत्या की साजिश रची। इनलोगों ने बदमाशों को 8 लाख रुपए देकर अपने इकलौते बेटे की हत्या करवाई।

0.सरकारी स्कूल में प्रिंसिपल हैं साई राम के पिता

Father Gives Supari to Kill Son: पुलिस ने बताया कि साईं राम का पिता क्षत्रिय राम सिंह एक सरकारी स्कूल में प्रिंसिपल है। पुलिस ने इस मामले में 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें साईंराम के माता-पिता, मामा और सुपारी लेने वाले 4 अन्य लोग शामिल हैं। सुपारी किलरों ने बताया कि साई राम को मंदिर ले जाने के बाद शराब पिलाई और फिर रस्सी से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी।