Crime News : ट्रांसफर, पोस्‍टिंग के नाम पर पुलिसकर्मियों से ठगी का प्रयास, पुलिस ने आरोपित को दबोचा

0
119

भोपाल। Crime News : क्राइम ब्रांच ने एक ऐसे आरोपित को गिरफ्तार किया है जो पुलिस विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ ट्रांसफर व पोस्‍टिंग के नाम पर धोखाधड़ी कर रहा था। आरोपित युवक महज 05वीं क्‍लास तक पढ़ा है। वह पुलिस महानिदेशक कार्यालय में पदस्‍थ वरिष्‍ठ अधिकारी बनकर पुलिस कर्मियों को फोन करता था और उन्‍हें अधिकारी के लहजे में धमकाते हुए पैसों की मांग करता था।

पुलिस को उसके पास से 50 से भी अधिक अधिकारियों व कर्मचारी की कांटेक्‍ट नंबर सूची मिली है। आरोपित बुद्धसेन मिश्रा (29 वर्ष) रीवा के पनवार थाना क्षेत्र में स्‍थित ग्राम औभरी का रहने वाला है। इससे पूर्व वह छिंदवाड़ा के जुन्‍नारदेव में भी धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार हो चुका है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।