CSEB क्षेत्र में हुए हत्या के मामले को पुलिस ने सुलझाया…

0
32

The Duniyadari:कोरबा- सिविल लाइन थाना अंतर्गत रामपुर चौकी सीएसईबी क्षेत्र में हुए हत्या के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है। 19 वर्षीय विकास काठे को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि मृतक खेमलाल बंजारे और आरोपी के बीच लंबे समय से आपसी रंजिश थी, जो इस वारदात का कारण बनी।

घटना का विवरण

यह घटना 18 नवंबर की रात की है, जब खेमलाल बंजारे (45) टीपी नगर स्थित अपने गैरेज में था। आरोपी विकास काठे, जो एक कबाड़ी है, ने पुरानी रंजिश के चलते खेमलाल के सिर पर टॉयलेट सीट से वार कर दिया। वारदात के समय आरोपी शराब के नशे में था।

खेमलाल को गंभीर हालत में रायपुर के डीकेएस अस्पताल ले जाया गया, जहां 28 नवंबर की सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने जांच में पाया कि हत्या से पहले आरोपी ने खेमलाल के साथ गाली-गलौज और झगड़ा किया था।