महासमुंद। Daylight Robbery In Church : छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में रविवार को दिनदहाड़े चर्च में तीन नकाबपोशों ने लूटपाट की है। लुटेरों ने फादर पर बंदूक टिकाकर लाखों रुपए लूट लिए और मौके से फरार हो गए। एनएच 353 में झलप चौक स्थित कैथोलिक चर्च में लुटेरों ने घटना को अंजाम दिया है। लूटपाट की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। मामला बागबाहरा थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार, एनएच 353 में झलप चौक के पास कैथोलिक चर्च स्थित है। यहां फादर से बंदूक के दम पर लूट की घटना को तीन नकाबपोश लुटेरों ने अंजाम दिया है। चर्च के फादर ने पुलिस को बताया कि, सुबह साढ़े 11 से 12 बजे के आसपास वह अपने कमरे में पुस्तक पढ़ रहे थे। पुस्तक पढ़ते-पढ़ते फादर को अचानक नींद आ गई, जब उनकी आंख खुली तो तीन नकाबपोश बंदूक लिए फादर को घेरे हुए थे और लुटेरों ने फादर से कहा कि पैसे कहा है। इसके बाद लुटेरे करीब एक लाख रुपए लेकर फादर को कमरे में बंदकर फरार हो गए। फिर इस घटना की सूचना फादर ने पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।