Death of Stunt Artist : कलाकार डीजल पीकर अपने मुंह से निकल रहा था आग…लंग्स में पहंचा ज्वलनशील द्रव्य…मौत

0
302

छतरपुर, 06 अगस्त। Death of Stunt Artist : मध्य प्रदेश के छतरपुर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सभा में एक दुखद घटना होने का मामला सामने आया है। सीएम का कार्यक्रम छतरपुर के नौगांव में था इस कार्यक्रम में बीजेपी नेता की तरफ से बुलाई गई करतब मंडली के एक सदस्य की मौत हो गई। जिसके बाद हड़कंप मचा हुआ है। इसके बाद परिजनों ने नेता के ऊपर आरोप लगाया है। दरअसल, यहां उत्तर प्रदेश के कानपुर से करतब दिखाने आए नौ कलाकारों (स्टंटबाजों) में से एक स्टंटबाज की प्रदर्शन के दौरान मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक, छतरपुर जिले के नौगांव नगर में पांच अगस्त की शाम को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सभा और रोड कार्यक्रम था। इस सभा में सीएम शिवराज के सामने करतब दिखाने आए थे। नौगांव के महाराजपुर विधानसभा सीट से दावेदारी कर रहे मानिक चौरसिया ने सीएम के कार्यक्रम को देखते हुए उत्तर प्रदेश के कानपुर से डांस मंडली को बुलाया था। इसी डांस मंडली के कलाकार कुबेर सिंह मुंह में डीजल भर कर आग लगाकर करतब दिखा रहे थे इसी करतब दिखाने के बाद उनकी स्थिति बिगड़ गई और उन्हें पहले नौगांव अस्पताल में भर्ती कराया गया।

बताया जा रहा है कि युवक पेट्रोल पीकर अपने मुंह से आग निकाल रहा था एक दम से अधिक आग लगने व अधिक पेट्रोल पीने से युवक की मौत होना बताया गया है। कलाकारों का आरोप है कि मंच पर स्टंटबाज कबीर सिंह (30) ने माउथ फायर स्टंट करने के लिए डीजल पिया, और गश्त खाकर गिर गया। अचानक उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। हम उसे अस्पताल ले गए। हालत खराब होने पर उसे जिला अस्पताल ले जाया गया।

डॉक्टर ने बताया कि उसके लंग्स में डीजल चला गया, जिससे उसकी मौत हो गई। इस मामले पर बीजेपी नेता मानिक चौरसिया ने बताया कि कानपुर से वृंदावन की रास लीला पार्टी बुलाई थी। इस दौरान कलाकार कबीर के आग निकालने के स्टंट के बारे में मुझे जानकारी नहीं थी। वह दिल का मरीज था, फिर भी वो यह स्टंट कर रहा था। हम पीड़ित परिवार के संपर्क में है। उनकी पूरी मंदद करेंगे।