Debauchery: Police closed the club and made the main road a den of debauchery, fearless drunken youth shared the video on INSTAGRAM
Debauchery

रायपुर। Debauchery : राजधानी रायपुर में कल पुलिस ने समय पर सभी क्लब को बंद करवाया, जिसके बाद शराबी युवाओं ने बीच सड़क गाड़ी अड़ाकर मार्ग को जाम कर मनोरंजन करने अपनी गाड़ियों में तेज आवाज में गाने बजाकर जमकर अय्याशी की, इतना ही नहीं बेखौफ शराबखोरो ने इस कृत्य का वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम में बतौर स्टोरी शेयर भी किया।

मामला खम्हारडीह थाना इलाके के शंकर नगर स्थित राजीव भवन के पास मुख्य मार्ग का है जहां देर रात तकरीबन 2:30 बजे रईसजादों ने जमकर उत्पात मचाया, बीच सड़क पर अपनी गाड़ी रोक नशे में धूत युवाओं ने गाड़ियों में तेज आवाज में गाना बजाकर जमकर ठुमके लगाए और इसका वीडियो बनाकर बिना किसी डर के अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया। फिलहाल पुलिस शराबियो को खोजने में जुटी हुई है।

  • RO12618-2