नई दिल्ली। Delhi airport bomb threat: देश को कमजोर करने विदेशों में बैठे आतंकी संगठन लगातार भारत का धमकी दे रहे हैं। भारतीय रिजर्व बैंक के बाद अब जयपुर और दिल्ली हवाईअड्डे समेत देश के सात एयरपोर्ट्स को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। जिसके बाद पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस और इंटेलिजेंस विभाग की टीमें जांच में जुट गई है।
बता दें कि आरोपी ने एयरपोर्ट के निदेशकों को ईमेल के जरिए धमकी दी है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, कल रात 10:23 बजे एक ईमेल आया, जिसमें दावा किया गया कि दिल्ली, जयपुर, लखनऊ, चंडीगढ़, मुंबई, चेन्नई और अहमदाबाद हवाई अड्डों पर बमबारी की जाएगी। जिसके बाद देश के प्रमुख एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
CISF ने चलाया सर्च ऑपरेशन
जयपुर हवाईअड्डे पर आधिकारिक कस्टमर केयर आईडी पर धमकी भरे ईमेल मिलने से हड़कंप मच गया। इसके बाद सीआईएसएफ के अधिकारियों ने तुरंत मोर्चा संभाला और स्थानीय पुलिस की मदद से एयरपोर्ट में और उड़ने वाले विमानों की जांच, तलाशी, और सैनिटाइजेशन शुरू किया। हालांकि अब तक पुलिस ने कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।
2 दिन पहले RBI को उड़ाने की मिली थी धमकी
बता दें कि इससे पहले मुंबई पुलिस ने मंगलवार को जानकारी दी थी कि भारतीय रिजर्व बैंक और एचडीएफसी और आईसीआईसीआई समेत कई प्रमुख बैंकों को बम से उड़ाने की दी गई है। यह भी धमकी ईमेल के जरिए ही दी गई थी,जिसमें आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के इस्तीफे की मांग की गई थी।