Delhi News: 50 से अधिक स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, बच्चों को घर भेजा, परीक्षाएं रद्द, तलाशी जारी

0
94

नई दिल्ली। Delhi News: राजधानी दिल्ली और नोएडा के 50 से अधिक स्कूलों में ईमेल से बम की धमकी दी गई। दिल्ली पुलिस के साथ ही बम निरोधक दस्ते तलाशी शुरु कर दी है। दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने बताया कि स्कूलों को खाली करवा लिया गया है। जिन स्कूलों में परीक्षाएं हो रही थीं, उन्हें भी रद्द कर दिया गया है।

 

Delhi News: दिल्ली पुलिस के मुताबिक, जिन स्कूलों को धमकी भरा ईमेल मिला है, उनमें दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) की द्वारका और वसंत कुंज इकाई, पूर्वी मयूर विहार में मदर मैरी स्कूल, संस्कृति स्कूल, पुष्प विहार में एमिटी स्कूल और दक्षिण पश्चिम दिल्ली में डीएवी स्कूल शामिल है। डीपीएस नोएडा को भी इसी तरह बम से उड़ाने की धमकी वाला ईमेल आया है।