Delhi Liquor Scam Manish Sisodia: मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 17 फरवरी तक बढ़ी, कोर्ट का जमानत देने से इनकार

124

नई दिल्ली। Delhi Liquor Scam Manish Sisodia: दिल्ली शराब घोटाला मामले के आरोपी दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका को राउज एवेन्यू कोर्ट ने एक बार फिर खारिज कर दिया है। अदालत ने आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 17 फरवरी तक बढ़ा दी है।

Delhi Liquor Scam Manish Sisodia: बता दें कि दिल्ली की नई शराब नीति में घोटाले के आरोप में घिरे मनीष सिसोदिया 26 फरवरी 2023 से जेल में हैं। उन पर लगे आरोपों की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के साथ-साथ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भी कर रही है। ईडी ने शराब घोटाला मामले में मनी लॉन्ड्रिंग की धाराओं में जांच कर रहा है। दोनों ही मामलों में एजेंसियों ने सिसोदिया को आरोपी बनाया है।