चंडीगढ़/मोहाली। Demon statue of Babbar Kalsa: त्योहारों के दिनों में टारगेट किलिंग कर पंजाब का माहौल खराब करने की ताक में रैकी कर रहे बब्बर खालसा के आतंकवादी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर हथियारों को बरामद किया गया है।
डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि बब्बर खालसा के आतंकवादी मॉड्यूल का संबंध पाकिस्तान में बैठे आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा के साथ हैं। रिंदा के आतंकी संगठन बीकेआई के साथ मिलकर ये पाकिस्तान से हथियारों की तस्करी कर रहे थे। ड्रोन की सहायता से ये गुर्गे पाकिस्तान से हथियार मंगवा पंजाब में सप्लाई करने का भी काम कर रहे थे।
6 विदेशी पिस्टल और 275 जिंदा कारतूस बरामद
पुलिस ने इन आतंकियों से 6 पिस्टल बरामद किए हैं, जो विदेशी हैं। इसके अलावा इनसे 275 जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं। ये हथियार कहां प्रयोग किए जाने थे और इन्हें किसे डिलीवर करना था, इसकी जानकारी हासिल करने के लिए पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।