कोरबा। युवा कांग्रेस महासचिव मधुसूदन दास के नेतृत्व में पोस्ट आॅफिस पहुंचे कार्यकर्ताओं ने सोमवार को एक अनोखा विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने पीएम मोदी को उपहार में खिलौने वाला ढोल पोस्ट किया है। यह प्रदर्शन आॅस्ट्रेलिया में भारत देश के चार राज्यों पंजाब, हरियाणा, गुजरात, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के छात्रों के नाम पर प्रवेश हेतु विचार न करने के निर्णय में केंद्र सरकार की नीति का विरोध करते हुए िकया गया। युकाइयों ने विदेश नीति के मामले में भी केंद्र सरकार पर असफल होने का आरोप भी लगाते हुए कहा कि पीएम जो कहते रहते हम विदेश में देश का डंका बजा रहे हैं, परंतु यह कहानी विपरीत है। इसी लिए हमारी सलाह है की वो विदेश न जाकर देश में ढोल बजाए ताकि देश की स्थिति न बिगड़े। इस अवसर पर युवा कांग्रेस जिला महासचिव मधुसूदन दास ने कहा कि इस तरह से केवल देश के छात्र छात्राओं के साथ अन्याय हो रहा है। इसलिए मोदी को ढोल पोस्ट के माध्यम भेंटकर निवेदन किया गया है कि आपको विदेश जाने की जरूरत नहीं। अगर ढोल ही बजाना है तो यही भारत में बजाएं। इस अवसर पर प्रमुख रूप से पूर्व युवा कांग्रेस महासचिव दीपक दास महंत, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष दीपक कुमार वर्मा, एनएसयूआई चेयरमैन चेतना आनंद, जिला महासचिव जुनैद मेमन, रिंकू आदिले, आरटीआई कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष आकाश पटेल, ब्लॉक अध्यक्ष बबलू मारवा, अंकुश कुमार, रोहन चौहान व अन्य युवा कांग्रेसी और एनएसयूआई के साथी उपस्थित थे।