वायरल न्यूज । बिना हेलमेट वाहन चलाना गैर-कानून है, लेकिन पैदल चलना नहीं…। कुछ लोग इसी का फायदा उठाते हैं! जी हां, सोशल मीडिया पर आपको ऐसे कई जुगाड़ू मिल जाएंगे जो बिना हेलमेट वाहन चालने के दौरान चालान से बचने के लिए इस देसी ट्रिक का इस्तेमाल करते हैं। इसी से जुड़ा एक नया वीडियो इंस्टाग्राम पर खूब देखा जा रहा है। इसमें हम देख सकते हैं कि एक बंदा पुलिस वाले को देखते ही स्कूटी से उतरकर उसे पैदल ही धक्का लगाते हुए लेकर जाता है। क्योंकि भैया… लड़के ने हेलमेट नहीं पहना होता। इसलिए वह पुलिस वालों को पार करने के लिए ऐसा करता है। और हां, जैसे ही वह पुलिस वालों से आगे निकलता है, तो स्कूटी स्टार्ट कर वहां से गोली तरह गायब हो जाता है। बंदे का यह कारनामा देखकर इंटरनेट यूजर्स बोल रहे हैं कि भारतीयों के जुगाड़ के आगे सब फेल हैं!
क्या ट्रिक लगाई है लड़के ने…
इस वायरल इंस्टाग्राम रील में हम देख सकते हैं कि एक यूट्यूबर बाइक से जा रहा था। जैसे ही वह सड़क पर स्कूटी को धक्का मारकर ले जाते युवक को देखता है, तो उससे पूछता है कि क्या हुआ… वो लड़का कुछ नहीं बोलता, बस मुस्कुरा देता है। बंदा उससे फिर पूछता है कि पेट्रोल खत्म हो गया क्या? फिर भी लड़का कुछ नहीं कहता। वो बस पास खड़े ट्रैफिक पुलिस वाले की तरफ इशारा कर देता है। बाइकर समझ जाता है कि उसने पुलिस कॉन्स्टेबल से बचने के लिए ये तरकीब भिड़ाई। दरअसल, स्कूटी चालक के पास हेलमेट नहीं था। ऐसे में वह पुलिस वाले को देखकर अपनी स्कूटी को पैदल लेकर जाने लगा। जैसे ही पुलिस वालों की नजरों से दूर हुआ तो झट से स्कूटी पर बैठा और स्टार्ट करके वहां से गोली हो गया।
https://www.instagram.com/p/CrQgfMRpwKt/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_video_watch_again
यह वीडियो इंस्टाग्राम हैंडल leki_goswami01 ने पोस्टी की थी जिसे सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर पोस्ट किया जा रहा है। इस क्लिप को न्यूज लिखे जाने तक 61 लाख व्यूज और 8 लाख 62 हजार लाइक्स मिल चुके हैं। तमाम यूजर्स इस बंदे की स्क्लि देखकर देख हैं। कुछ ने कहा कि यह तो सही जुगाड़ है। कुछ ने लिखा कि भाई ने गजब की निंजा टेक्निक लगाई है, तो कुछ यूजर बोल रहे हैं कि यह टेक्नोलॉजी इंडिया से बाहर नहीं जानी चाहिए। वैसे इस जुगाड़ के बारे में आपका क्या कहना है? कॉमेंट में जरूर बताइए।