Friday, March 29, 2024
HomeUncategorizedOlympic Association : गुरुचरण सिंह होरा के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित...MLA देवेंद्र...

Olympic Association : गुरुचरण सिंह होरा के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित…MLA देवेंद्र यादव बने संघ के नए महासचिव

रायपुर/भिलाई। Olympic Association : छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन में सोमवार को बड़ा उलटफेर हो गया। एसोसिएशन की बैठक में महासचिव गुरुचरण सिंह होरा के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित किया गया है। साथ ही, कार्यकारिणी ने सर्व सम्मति से भिलाई के विधायक देवेंद्र यादव का नाम महासचिव के लिए प्रस्तावित किया है।

यह भी है बड़ा कारण

इस संबंध में 30 अप्रैल को बैठक रखी गई है। एसोसिएशन की यह बैठक होरा द्वारा बुलाई गई बैठक के एक दिन पहले हुई है. इस संबंध में जब होरा से बात की गई तो उन्होंने आज हुई बैठक को असंवैधानिक करार दिया है। साथ ही, यह भी कहा कि मंगलवार को सरदार बलबीर सिंह जुनेजा स्टेडियम स्थित एसोसिएशन के दफ्तर में उनके द्वारा बैठक बुलाई गई है। हम मुख्यमंत्री के साथ हैं और जो भी होगा, उनके निर्देश पर होगा।

यह भी आरोप लगाए गए हैं कि एसोसिएशन की वार्षिक आय-व्यय का ऑडिट रिपोर्ट कार्यकारिणी की बैठक या सामान्य सभा में नहीं रखी गई है। खेल विभाग द्वारा एसोसिएशन को सौ प्रतिशत राशि का भुगतान किया गया था, लेकिन खेल संघों को सिर्फ 25 प्रतिशत राशि ही दी गई। इन तथ्यों के आधार पर होरा के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित करने के बाद एसोसिएशन के उपाध्यक्ष गजराज पगारिया ने देवेंद्र यादव को महासचिव बनाने का प्रस्ताव रखा। इसका संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर ने समर्थन किया। बैठक में महासचिव, कोषाध्यक्ष, सह सचिव और कार्यकारिणी सदस्य के एक-एक पदों के लिए चुनाव का प्रस्ताव भी पारित कर दिया गया।

सामान्य सभा या कार्यकारिणी की बैठक नहीं बुलाई

एसोसिएशन की आज हुई बैठक में महासचिव होरा के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित करने के संबंध में जो निर्णय लिया गया है, उसके पीछे कारण बताया गया है कि 8 अगस्त 2020 को निर्विरोध महासचिव निर्वाचित होने के बाद आज तक उन्होंने एक भी सामान्य सभा या कार्यकारिणी की बैठक नहीं बुलाई है। जबकि हर साल बैठक बुलाना अनिवार्य है। कोषाध्यक्ष सहीराम जाखड़ ने आर्थिक अनियमितताओं का आरोप लगाकर इस्तीफा दिया था। इसके बाद सामान्य सभा की बैठक में कोषाध्यक्ष का निर्वाचन कराने के बजाय अभिजीत मिश्रा को मनोनीत कर दिया गया। यह असंवैधानिक है।

एसोसिएशन के उपाध्यक्ष व मुख्य कार्यपालन अधिकारी बशीर अहमद खान ने (Olympic Association) बताया कि आज की बैठक में देवेंद्र यादव, विनोद चंद्राकर, विजय अग्रवाल, गजराज पगारिया, शरद शुक्ला, कैलाश मुरारका, अरुण कुमार द्विवेदी, डॉ. विष्णु श्रीवास्तव, मनीष श्रीवास्तव, सहीराम जाखड़, कमलजीत अरोरा, डॉ. आलोद दुबे, डॉ. अयाज अहमद खान, आरके श्रीवास्तव, वीआर चन्नावर, जगन्नाथ सिंह यादव, राजेश जंघेल, जावेद अहमद खान, अनिल पुसदकर सहित खेल संघ के पदाधिकारी शामिल थे।

होरा की बैठक को असंवैधानिक बताया

संघ से हटाने की भनक लगते ही गुरुचरण सिंह होरा ने 25 अप्रैल को कार्यकारिणी की बैठक बुलाई थी लेकिन उससे पहले ही ओलंपिक संघ में बड़ा खेल हो गया। कार्यकारिणी की बैठक के दौरान देवेंद्र यादव ने स्पष्ट कहा है कि सीएम की सहमति से 24 अप्रैल 2023 को कार्यकारिणी की बैठक बुलाई गई थी जो संवैधानिक है और गुरुचरण होरा ने जो 25 अप्रैल को बैठक बुलाई है असंवैधानिक है क्योंकि आप पहले ही महासचिव पद से त्यागपत्र दे चुके हैं।

बैठक में महासचिव के नाम पर विधायक देवेंद्र यादव के नाम का प्रस्ताव विधायक विनोद चंद्राकर और गजराज पगारिया ने रखा। जिसे सभी ने सर्वसम्मति से पारित किया गया। अब यह प्रस्ताव प्रदेश ओलंपिक संघ के अध्यक्ष और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पास भेजा जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments