Dirty Coaching Teacher : एक्स्ट्रा क्लास के नाम पर कुत्सित हरकत…! फिर निर्वस्त्र कर…? देखें VIDEO

0
325

इंदौर। Dirty Coaching Teacher : मध्यप्रदेश के इंदौर में हैवानियत की तस्वीरें सामने आईं है। यहां नीट की तैयारी कर रही एक छात्रा से छेड़छाड़ के आरोप में परिजनों ने टीचर को निर्वस्त्र कर जमकर पिटाई कर दी, फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने मामले को लेकर जांच शुरू कर दी है। इधर, टीचर के साथ की गई हरकत को लेकर भी अफसर कार्रवाई की बात कर रहे है।

छात्रा निजी कोंचिग में नीट की कर रही थी तैयारी

तुकोगंज थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह यादव के मुताबिक गीताभवन की एक निजी कोचिंग में नीट की तैयारी करने खरगोन से इंदौर आई छात्रा के साथ वही पढ़ाने वाले टीचर ने अश्लील हरकत की थी। इस मामले में छात्रा ने अपने परिजनों को शिकायत की थी। बुधवार सुबह परिजन इंदौर पहुंचे और कोचिंग से टीचर को बाहर बुलाया और उसकी निर्वस्त्र कर जमकर पिटाई कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। वही मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

वहीं, कोचिंग टीचर, विवेक और शैलेंद्र को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। छात्रा के परिवार का आरोप है, कि टीचर उसे एक्स्ट्रा क्लास के नाम पर गलत हरकत करने की कोशिश किया करती थी। आए दिन परेशान करता था। जब छात्रा ने इस बात का विरोध किया तो टीचर ने उसे कोचिंग से निकालने की धमकी दी। पुलिस ने मामले में जांच शुरू की है। उधर छात्र के परिजनों के खिलाफ भी पुलिस अधिकारी कार्रवाई की बात कर रहे है।

टीचर की धमकी को छात्रा ने किया रिकॉर्ड

मामले में पीड़ित छात्रा ने बताया कि “दोनों सर काफी दिनों से मुझे परेशान कर रहे थे। मंगलवार रात को जब उन्होंने मुझे फोन करके धमकी दी तो मैंने कहा मैं सबको बता दूंगी कि आप कैसी-कैसी हरकतें करते हैं। इसके बाद सर ने मुझसे कहा कि अगर तुमने ये बात किसी को भी बताई तो बहुत ज्यादा गलत हो जाएगा, इसलिए भलाई इसी में ही है कि किसी को बताना मत। मैंने ये बात अपने फोन में रिकॉर्ड की और अपने घरवालों को भेज दी थी।

1 आरोपी गिरफ्तार एक फरार

फिलहाल मामले में पुलिस का कहना है कि, 2 कोचिंग टीचर (Dirty Coaching Teacher) के खिलाफ छेड़छाड़ की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। दोनों आरोपी टीचर एक ही कमरे में रहते हैं, लेकिन फिलहाल पुलिस के 1 ही आरोपी को गिरफ्तार किया है। वहीं दूसरा आरोपी मौके से फरार है।