Drowned A River : मम्मी-पापा के सामने डूबा 12 वर्षीय बच्चा, रबर ट्यूब में बैठकर नदी में नहाते समय हुआ हादसा… हुई मौत

0
293

जांजगीर-चांपा। Drowned A River : छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां अपने माँ-बाप के सामने 12 साल का बच्चा नदी में डूब गया। डूबने से बच्चे की मौत हो गई। घटना चांपा थाना क्षेत्र के कुदरी गांव का मामला।

जानकारी के अनुसार संजय नगर चांपा का रहने वाला परिवार हसदेव नदी में बने बैराज में नहाने के लिए आये हुए थे। उनका 12 साल का बेटा ऋतुराज देवांगन एक ट्यूब में बैठकर नहा रहा था। वहीं, पास में ही माता-पिता और छोटी बहन भी नहा रही थी। तभी अचानक ऋतुराज का ट्यूब नहाने के दौरान पलट गया और उसके बाद वो नदी में डूब गया। बच्चें को डूबता देख पिता ने बचाने की कोशिश की, पर वे बचाने में असफल रहे। और काफी देर ढूंढ़ने के बाद बच्चा मिला। तुरंत उसे अस्पताल में भर्ती कराया। जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक के पिता अनिल देवांगन ने बताया कि उनका काम कोसे से कपड़ा बनाने का काम करते हैं। ऋतुराज उनका बड़ा बेटा था, बेटी छोटी है, जिसकी उम्र 6 साल है। इस साल बेटा सातवीं कक्षा में गया था। वे लोग शुक्रवार को नहाने के लिए गया, इसी दौरान डूबकर बेटे की मौत हो गई।