Drowning In Waterfall : नहाने के दौरान बड़ा हादसा, वाटरफॉल में डूबने से युवती की मौत

444

सरगुजा। Drowning In Waterfall :जिले में नहाने के दौरान बड़ा हादसा हो गया है,  लिब्रा वाटरफॉल में डूबने से युवती की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि युवती परिवार वालो के साथ पिकनिक बनाने गई थी. यह मामला दारिमा थाना क्षेत्र का है.

मिली जानकरी के अनुसार, लिब्रा वाटरफॉल में नमना गांव से एक परिवार पिकनिक मनाने गया था. इस दौरान 18 वर्षीय युवती लिब्रा वाटरफॉल में नहाने गई. नहाते हुए युवती गहरे पानी में डूब गई. ग्रामीणों की मदद से उसे वाटरफॉल से बाहर निकाला गया और आनन फानन में हॉस्पिटल ले जाया गया. जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मामले में  पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है.