Drunk Teacher : प्रधान पाठक स्कूल में छात्रों के सामने पी रहा था गांजा…देखे VIDEO और आदेश

0
274

नेन्द्रगढ़, 19 जुलाई। Drunk Teacher : स्कूल में बच्चों के सामने गांजा पीने के आरोप में प्रधान पाठक शंभुदयाल वर्मा को निलंबित कर दिया गया। जिला शिक्षा अधिकारी ने जारी किया आदेश। भरतपुर विकासखंड के जोलगी स्कूल का मामला है।

दरअसल, वीडियो में क्लासरूम में बच्चों के सामने ही गांजा पीते स्कूल हेडमास्टर दिखाई दे रहे है। प्रधानपाठक जिस समय गांजा फूंक रहे थे। इस दौरान क्लासरूम में प्राथमिक शाला के बच्चे पढ़ाई कर रहे थे। वीडियो बनाने वाले ने प्रधानपाठक से कहा कि आप स्कूल में बच्चों के सामने ही गांजा पी रहे है, ऐसे में बच्चे क्या सीखेंगे?.. इतने में हेडमास्टर हस्ते हुए बोलने लगे कि सब सीख जाएंगे। हेडमास्टर के बेशर्मी का वीडियो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। हेडमास्टर पर ये भी आरोप है कि गुरुजी नशेड़ी है और आये दिन शराब या फिर गांजे के नशे में ही स्कूल पहुंच जाते है।

इधर वीडियो की शिकायत MCB शिक्षा विभाग को लगते ही बीईओ को जांच प्रतिवेदन बनाकर भेजने को कहा गया है। जांच रिपोर्ट के बाद तत्काल प्रभाव से मामले में कार्रवाई करते हुए हेडमास्टर को सस्पेंड कर दिया गया।

बता दें, इस तरह की वारदातें शिक्षकों द्वारा दिन-ब-दिन देखने को मिल रही है। अगर शिक्षक ही इस तरह करेंगे तो बच्चों को सही शिक्षा मिलना मुश्किल हो जाएगा।

नीचे देखें वीडियो…