Tuesday, April 30, 2024
HomeदेशDubai submerged in water: रेगिस्तान के शहर कुछ घंटों में बरसा डेढ़...

Dubai submerged in water: रेगिस्तान के शहर कुछ घंटों में बरसा डेढ़ साल का पानी, कृत्रिम बारिश की कोशिश में डूबा दुबई, देखें वीडियो पार्किंग में कैसे तैर रही हैं गाड़ियां

दुबई। Dubai submerged in water: रेगिस्तान के शहर के तौर पर मशहूर दुबई में फिलहाल बाढ़ का हाहाकार है। मशहूर शॉपिंग मॉल्स में पानी भरा है। पार्किंगों में गाड़ियां तैर रहीं हैं और सड़कें तालाब बनी पड़ी हैं। हालात यह हैं कि एयरपोर्ट भी बाढ़ में डूब गया है और हवाई पट्टी ही नहीं दिख रही।

 

 

Dubai submerged in water: दुबई शहर का ड्राइवरलेस मेट्रो सिस्टम भी ठहर गया है। आखिर रेतीली जमीन पर अचानक इतनी बारिश क्यों हुई। यह जलप्रलय क्यों आई है? हर किसी का यही सवाल है। दरअसल कुछ वैज्ञानिकों ने बताया है कि यह साइंस के इस्तेमाल से हुई गलती है, जिसका खामियाजा पूरा शहर भुगत रहा है।

 

Dubai submerged in water: वैज्ञानिकों का कहना है कि सोमवार और मंगलवार को क्लाउड सीडिंग के लिए विमान उड़ाए गए थे। क्लाउड सीडिंग वह तकनीक है, जिसके जरिए कृत्रिम बारिश कराई जाती है। लेकिन यह पूरा प्लान तब फेल हो गया, जब कृत्रिम बारिश की कोशिश में बादल ही फट गया। कहा जा रहा है कि इतनी बारिश महज कुछ घंटों में हो गई, जो डेढ़ साल में हुआ करती थी। दुबई के अलावा एक और शहर फुजैराह में भी 5.7 इंच तक बारिश हुई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments