Saturday, December 2, 2023
HomeUncategorizedED big action: ईडी का बड़ा एक्शन, उद्योगपति और उनके बेटे को...

ED big action: ईडी का बड़ा एक्शन, उद्योगपति और उनके बेटे को किया गिरफ्तार, 150 करोड़ से ज्यादा हवाला को लेकर बड़ा खुलासा….

इंदौर। प्रदेश में ईडी एक्शन मोड पर हैं। ईडी ने एक उद्योगपति और उनके बेटे को गिरफ्तार किया है। आज दोपहर में दोनों को कोर्ट में पेश किया जाएगा। कल ईडी ने पूछताछ के बात पिता और पुत्र को हिरासत में लिया था। वहीं शुक्रवार की सुबह औपचारिक गिरफ्तारी की गई।

बता दें कि मध्यप्रदेश के इंदौर में जमीन घोटाले में लिप्त रहे चर्चित बिजनेस मैन सुरेंद्र संघवी और उनके बेटे प्रतीक संघवी को ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने गिरफ्तार किया है। ईडी ने गुरुवार को उद्योगपति सुरेंद्र संघवी के इंदौर स्थित निवास और आॅफिस पर छापा मारा था। कांग्रेस नेता पंकज संघवी के छोटे भाई सुरेंद्र संघवी सहित दीपक मद्दा और मनीष सहारा के घर और आॅफिस पर ईडी ने सुबह 7:00 बजे छापामार कार्रवाई की।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments