झारखंड के धनबाद से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. यहाँ कोयला चोरों और सीआईएसएस कर्मियों के साथ मुठभेड़ हो गई। घटना में चार चोर मौत के घाट उतार दिए गए तो वहीं दो घायल बताए जा रहे हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स में पुलिस के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक, यह घटना बाघमारा थाना क्षेत्र के डेनिडीह कोल साइडिंग इलाके में हुई। बताया जाता है कि सुबह कोयला चोरी कर भाग रहे चोरों को सीआईएसएफ कर्मियों ने रोकने की कोशिश की, पर चोर नहीं रुके, तभी चोरों को रोकने के लिए सीआईएसएफ कर्मियों ने फायरिंग कर दी, जिसमें चार चोर मारे गए.