Police Review : नशा करने वाले हो जाए सावधान…देर रात नशेड़ी वाहन चालकों का लायसेंस होगा निरस्त

0
265

कोरबा। Police Review : दुर्घटनाओं के मामलों की समीक्षा में पुलिस ने पाया है कि अधिकतर हादसे रात 9 से 12 बजे के बीच घटित होते हैं। इसलिए इसी अवधि को टारगेट कर वाहन चालकों की जिले भर में उक्त समय के मध्य जांच की गई। नशा में पाए गए चालकों के लायसेंस निरस्त होंगे।

पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (Police Review) अभिषेक वर्मा के मार्गदर्शन में शुक्रवार रात में संपूर्ण जिले में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान सभी थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में रात 9 से 12 बजे तक वाहनों की चेकिंग की गई। करीब 800 वाहनों की जांच में 56 वाहनों के चालक शराब पीकर वाहन चलाते पाए गए। इनके विरुद्ध धारा 185 मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही कर ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त करने हेतु प्रतिवेदन प्रेषित किया जा रहा है।

इसी प्रकार अन्य वाहनों में कमियां पाए जाने पर 75 वाहनों के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के विभिन्न धाराओं के अंतर्गत कार्यवाही कर 38500 रुपए जुर्माना वसूला गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले में घटित सड़क दुर्घटनाओं के मामलों की समीक्षा में पाया गया है कि अधिकतर घटनाएं रात 9 से 12 बजे के बीच घटित होती हैं इसलिए इसी अवधि को टारगेट कर अभियान चलाया जा रहा है। इस तरह की जांच (Police Review) कार्यवाही भविष्य में भी जारी रहेगी।