राजनांदगाँव। Fatal Attack : जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है यहां एक सनकी आशिक ने पहले अपनी प्रेमिका पर जानलेवा हमला किया और फिर अपना ही गला भी काट लिया। दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह पूरा मामला राजनांदगांव के शीतला मंदिर प्रांगण का है।
जानकारी के मुताबिक सनकी प्रेमी का नाम धीरज साहू 28 वर्ष है। दोनों के बीच प्रेम संबंध था, लेकिन कुछ दिनों से दोनों में विवाद हो गया। युवती जब देर शाम शीतला मंदिर गयी हुई थी, वहां उसका प्रेमी भी पहुंच गया और विवाद करने लगा। इस दौरान युवती ने जब विरोध किया तो उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। युवक खैरागढ़ का रहने वाला है, जबकि युवती भिलाई की रहने वाली है।
हमले में युवती वहीं लहूलुहान होकर गिर पड़ी। उसके शरीर में कई जगह पर गंभीर जख्म के निशान हैं। इधर, प्रेमिका को लहु लूहान करने के बाद आरोपी धीरज ने भी उसी हथियार से खुद का गला काट लिया। अस्पताल में उसकी हालत गंभीर बतायी जा रही है। फिलहाल दोनों को गम्भीर हालत में मेडिकल कॉलेज-हॉस्पिटल ले जाया गया है। पुलिस इस मामले में अब दोनों के बयान का इंतजार कर रही है।