FIRE BREAKING : बड़ी खबर…! पलभर में धू-धू कर जला टायर गोदाम…चपेट में आईं अस्‍पताल समेत कई दुकानें…देखें भयावह VIDEO

345

अशोकनगर। FIRE BREAKING : मध्‍य प्रदेश के अशोकनगर के बाईपास स्थित टायर की गोदाम में शुक्रवार रात अचानक आग लग गई। जिसके बाद आग कुछ ही देर में इतनी बढ़ गई कि देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया और तीन मंजिला इमारत जलकर खाक हो गई साथी बिल्डिंग से लगे हुए एक प्राइवेट अस्पताल व अन्य दुकानों को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया।

मामला अशोकनगर जिले का है जहां पर शुक्रवार की शाम बाईपास स्थित आनंद टायर की दुकान में अचानक गोदाम से धुआं निकलने लगा। इसके बाद जब तक वह आग पर काबू पाते जब तक आग इतनी फैल चुकी थी कि आग पर काबू पाना नामुमकिन हो गया और फिर देखते ही देखते तीन मंजिला बिल्डिंग के साथ पास से लगी प्राइवेट हॉस्पिटल तक भी आग फैल गई। साथ ही अन्य एक दुकान भी आग की चपेट में आ गई।

आग लगने के बाद अस्पताल में भगदड़

जैसे ही प्राइवेट अस्पताल के पास बनी टायर की दुकान में आग लगने की जानकारी लगी तो अस्पताल के अंदर मरीजो में भगदड़ मच गई और तुरंत प्राइवेट अस्पताल के अंदर भर्ती मरीजों को जिला अस्पताल के बाहर किया गया। ऐसे में यदि देर हो जाती तो एक बड़ा हादसा हो सकता था।

बाईपास जाम शहर के अंदर भरा काला धुआं

इस दौरान आगजनी के वक्त देखने वालों की भीड़ ने बाईपास को पूरा जाम कर दिया। इस दौरान पुलिस तमाशा बिन भीड़ को भगाने के लिए प्रयास करती रही। साथी बिल्डिंग के अंदर जल रहे टायरों के काले धुएं की वजह से पूरे शहर में काला धुआं भर गया। ऐसे में शहर की सड़कों पर लोगों को वाहन चलाना मुश्किल हो गया।

आग बुझाने में जुटा प्रशासन

आगजनी की घटना के बाद मौके पर प्रशासन पहुंचा, साथी एसडीएम ने स्वयं यहां पहुंचकर मोर्चा संभाला नगर पालिका की दमकलों के माध्यम से आग पर काबू पाने का प्रयास किया जाता रहा।