Korba: कोयले के स्टॉक में लगी आग, धुआं उठने पर राहगीरों में मचा हड़कंप; मौके पर पहुंची दमकल टीम

0
94

कोरबा। एसईसीएल मानिकपुर के प्राइवेट स्टार्टिंग के कोल स्टॉक में आग लगने की सूचना पर हड़कंप मच गया। कोयले की ढेर से धुआं देख राहगीरों ने इसकी सूचना दमकल विभाग और मानिकपुर चौकी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। वहीं, मौके पर पहुंची दमकल टीम ने आग पर काबू पाने प्रयास किया। घटना के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है।

 

नगर सेना के दमकल वाहन कर्मी बृजेश कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही वह दमकल वाहन के साथ मौके पर पहुंचे। आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। आग कब और कैसे लगी, इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है। वहीं, मानिकपुर चौकी प्रभारी प्रेम साहू ने बताया की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। साइड पर तैनात कर्मचारियों से घटना की जानकारी ली गई। आग कब और कैसे लगी, इसकी जानकारी किसी को नहीं है। मामले की जांच की जा रही है।