Fire in Durg-Puri Express : ओडिशा में​ फिर ट्रेन हादसा, दुर्ग से रवाना हुई इस ट्रेन के AC कोच में लगी आग, यात्री सुरक्षित

0
277

ओडिशा। Fire in Durg-Puri Express : ओडिशा में भीषण रेल हादसे के बाद अब ट्रेन में आग लगने की घटना सामने आई है। नुआपाड़ा जिले में दुर्ग-पुरी एक्सप्रेस के AC कोच में आग लग गई। आग लगने के बाद यात्रियों के बीच अफरातफरी मच गई. राहत की बात ये है कि घटना में किसी भी यात्री के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. ECOR ने एक बयान में कहा कि गुरुवार शाम खरियार रोड स्टेशन पर ट्रेन के बी3 कोच में धुएं का पता चला. ब्रेक के पूरी तरह से न हटने के चलते लगातार रगड़ लगने की वजह से ट्रेन के ब्रेक पैड्स में आग लग गई थी।

बताया जा रहा है कि दुर्ग पुरी एक्सप्रेस के बी3 कोच में जैसे ही धुआं भरा लोग ट्रेन से बाहर निकल गए। इसके कारण यात्रियों में हड़कंप मच गया। आग लगने की घटना की सूचना के बाद तुरंत इस पर काबू पा लिया गया और रात 11 बजे ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया।