Fire in Junnardev Market : बाजार में लगी भीषण आग…कई दुकानें जलकर राख…मची अफरातफरी…देखें बैक टू बैक VIDEO

0
191

छिंदवाड़ा। Fire in Junnardev Market : मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा स्थित जुन्नारदेव बाजार में शुक्रवार तड़के भीषण आग लग गई। इस घटना में 10 से 12 दुकाने पूरी तरह से जलकर खाक हो गए है। जबकि कई अन्य दुकानें भी चपेट में आए है। फिलहाल आग किस वजह से लगी इसका कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच चुकी है। आग बुझाने का प्रयास जारी है।

मिली जानकारी के अनुसार आगजनी की इस घटना में लाखों रुपए के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। हालांकि अच्छी बात ये रही कि इसमें कोई जनहानि नहीं हुई है। आग कितनी भयानक है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि धुएं का गुब्बार कई किलोमीटर दूर से दिखाई पड़ रहा है।

 

वहीं एक साथ इतनी दुकानों के जलने से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। फिलहाल दमकल की टीम  किसी तरह आग को काबू पाने की कोशिश (Fire in Junnardev Market) कर रही है।