ग्रेटर नोएडा। Fusion Homes Society : ग्रेटर नोएडा की फ्यूजन होम्स सोसाइटी की तीसरी मंजिल के फ्लैट में रहने वाले कारोबारी दीपक कुमार गुप्ता ने पत्नी मृदुला गुप्ता की हत्या कर खुदकुशी कर ली। बृहस्पतिवार सुबह कारोबारी का शव किचन में फंदे पर लटका मिला जबकि पत्नी का शव कमरे में बेड पर पड़ा था। पत्नी के शव के पास में रस्सी बरामद हुई। उसके गले पर निशान थे।
बेटियों की शादी न होने से परेशान थी दंपत्ति
पुलिस ने मृदुला की हत्या के बाद कारोबारी के खुदकुशी करने की पुष्टि की। मौके से मिले सुसाइड नोट में कारोबारी ने कर्ज से परेशान होकर खुदकुशी करने की बात लिखी है। फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर जांच की। घटना के वक्त कारोबारी के बेटे, बहू और बेटी भी फ्लैट में मौजूद थे। पुलिस ने बरामद सुसाइड नोट फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है। फ्यूजन होम्स सोसाइटी में सपरिवार रहने वाले कारोबारी दीपक कुमार गुप्ता की ईकोटेक-12 औद्योगिक क्षेत्र में लोहे की फैक्टरी है। कुछ समय से कारोबार में लगातार घाटा हो रहा था। इससे उन पर काफी कर्ज हो चुका था।
बेटा पुष्कर, बहू स्वाति और बेटी भी उनके साथ ही रहते (Fusion Homes Society) थे। पुष्कर वेब डिजाइनिंग का काम करता है। बृहस्पतिवार सुबह करीब साढ़े दस बजे पुष्कर की पत्नी ने यूपी-112 पर कॉल कर सास-ससुर ने खुदकुशी करने की सूचना दी।सूचना मिलते ही डीसीपी सेंट्रल नोएडा रामबदन सिंह, बिसरख कोतवाली प्रभारी उमेश बहादुर सिंह और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने परिजनों से पूछताछ की। परिजन ने दोनों के खुदकुशी की जानकारी दी। फॉरेंसिक टीम व पुलिस ने जांच के बाद बताया कि दीपक ने पहले रस्सी ने गला दबाकर पत्नी मृदुला की हत्या की है। इसके बाद स्वयं दीपक ने फंदा लगाकर खुदकुशी की।
कर्ज भी है एक कारण
ग्रेटर नोएडा की फ्यूजन होम्स सोसाइटी में रहने वाले उद्यमी दीपक कुमार गुप्ता न केवल कर्ज में डूब चुके थे। बल्कि उन्हें अपनी दो बेटियों का विवाह न कर पाने का दर्द सता रहा था। उनकी पत्नी मृदुला गुप्ता भी बेटियों की शादी न होने के कारण परेशान रहती थीं और डिप्रेशन में रहने लगी थीं। दीपक की बड़ी बेटी की आयु 36 और छोटी की 26 वर्ष है।
मृदुला कई बार बेटियों के विवाह के संबंध में दीपक से बात करती थी, तो वह दोनों ही परेशान हो जाते थे। पत्नी के डिप्रेशन में रहने के कारण भी दीपक काफी परेशान थे। आशंका जताई जा रही है बेटी की शादी या कर्ज आदि को लेकर विवाद के बाद उन्होंने पत्नी की हत्या की है। सोसाइटी के लोग घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चा कर कुछ सवाल भी उठा रहे थे।
गांव का सटीक नाम नहीं बता पा रहे थे परिजन
दंपती के परिवार के लोग दीपक के पैतृक गांव का सटीक नाम नहीं बता पा रहे थे। उन्होंने बागपत के बेहट व रायबरेली का नाम लिया। इसके अलावा एक ही फ़्लैट में रहने के बावजूद रात को घटना का पता न चलने पर भी कुछ लोग सवाल खड़े कर रहे थे। हालांकि पुलिस का कहना है कि एक फ्लैट में रहने के बावजूद दंपती और उनके परिजन अलग रहते और खाते-पीते थे। कई साल से दीपक के पैतृक गांव से दिल्ली चले जाने के कारण परिजन से सही पता नहीं बता पा रहे थे।
हालांकि, सेंट्रल नोएडा के डीसीपी रामबदन सिंह का (Fusion Homes Society) कहना है कि, दंपती के खुदकुशी करने की सूचना मिलने पर जांच पड़ताल की गई। जांच में पत्नी की हत्या कर पति के खुदकुशी करने की बात सामने आई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हैंगिंग से मौत का कारण पता चला है। परिजन ने कोई लिखित शिकायत नहीं दी है।