रायपुर पहुंचीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी,  मतहारी हुंकार रैली में शामिल होने बिलासपुर रवाना

0
247

रायपुर/बिलासपुर। Smriti Irani केंद्रीय महिला एवं बाल विकास और अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी शुक्रवार सुबह रायपुर पहुंचीं। स्मृति ईरानी एयरपोर्ट से सीधे बीजेपी कार्यालय गईं। जहां भाजपा के नेताओं से मुलाकात करके बिलासपुर रवाना हो गई हैं।

Smriti Irani बिलासपुर के नेहरु चौक पर महतारी हुंकार रैली नाम से जनसभा का आयोजन किया गया है, जिसमें शामिल होंगी।भाजपा ने महतारी हुंकार रैली में भीड़ जुटाने के लिये पूरी ताकत झोंक रखी है।

Smriti Irani केंद्रीय मंत्री बिलासपुर के छत्तीसगढ़ भवन जाएंगी। वहां पर 1.30 बजे जगमल चौक स्थित पटेल मैदान से महतारी हुंकार रैली का नेतृत्व करेंगी। यह रैली नेहरू चौक जाकर एक जनसभा में बदल जाएगा। रैली के बाद स्मृति ईरानी वापस रायपुर होकर दिल्ली लौट जाएंगी।