Ganesh Pandal Fire : धू-धू कर जला उठा गणेश पंडाल…! रुई से बनी बर्फ की गुफा में दीपक की लौ से भड़की आग…देखें आग का विकराल रूप VIDEO

0
605

बड़वानी। Ganesh Pandal Fire : बड़वानी के झंडा चौक पर स्थित बड़वानी धरोहर नाम से संचालित गणेश जी के झांकी पंडाल में आग गई। घटना रविवार रात करीब 9 बजे की है। भगवान गणेश की महाआरती के बाद समिति के सदस्य प्रसाद का वितरण कर रहे थे। तभी रुई से बनाई गई बर्फ की गुफा में दीपक की लौ से आग लग गई। देखते-देखते ही पूरी सजावट जल गया। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।

दीपक की लौ से हुई घटना

जिला मुख्यालय स्थित बड़वानी धरोहर गणेश पंडाल में आग लगने से हड़कंप मच गया। गनीमत रही कोई जनहानि नहीं हुई। नगरपालिका फायर फाइटर ने मौके पर पहुंच आग पर काबू पाया। वही कोतवाली थाना प्रभारी बलदेव सिंह मुजाल्दा व पुलिस टीम भी मौके पर पहुंचे।

दरअसल झंडा चौक स्थित बड़वानी धरोहर गणेश पंडाल में प्रतिवर्ष सजीव झांकियो का आयोजन किया जाता है। जिसे देखने बड़ी संख्या में लोग पहुंचते है। रविवार रात झांकी में शिव तांडव नृत्य होना था लेकिन उससे पहले ही अगरबत्ती की चिंगारी से लगी आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इस आग से पंडाल (Ganesh Pandal Fire) का नुकसान हुआ है।