बालाघाट। Goat Theft : मध्य प्रदेश में आदिवासियों के साथ दुर्व्यवहार के मामले रूकने के नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला बालाघाट जिले के बकेरा गांव से आया है। बकरी चोरी के मामले में आदिवासी पिता-पुत्र से जुर्माना वसूलने के बाद जीभ से पैर चटवाने का मामला सामने आया है। आरोप उपसरपंच और बकरी मालिक पर लगा है। पीड़ित पिता-पुत्र ने शुक्रवार को सामाज के लोगों के साथ वारासिवनी एसडीएम को आवेदन देकर न्याय दिलाने की गुहार लगाई है।
जानकारी के अनुसार, घटना 14 अगस्त की बताई जा रही है। बकेरा निवासी बलिराम भगत की एक बकरी चोरी हो गई थी। जिसका आरोप बकरी चराने वाले आदिवासी घनश्याम तेकाम और उसके लड़के राम तेकाम पर लगा था। इसके बाद गांव में मीटिंग की गई और पिता-पुत्र से बकरी चोरी के आरोप में 6 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया। 17 अगस्त को गांव में उन्हें बुलाकर उपसरपंच प्रताप बिसेन और बलिराम भगत ने ना केवल आदिवासी पिता -पुत्र से जुर्माना की राशि वसूल की, बल्कि उनके साथ अभद्रता करते हुए मारपीट की गई।
इसके बाद भी जब उनका मन नहीं भरा तो उपसरपंच प्रताप बिसेन और बकरी मालिक बलिराम भगत ने पिता-पुत्र से अपने पैर तक चटवाए। आम लोगों के बीच हुए इस अपमान के बाद जैसे ही यह खबर अन्य लोगों को पता चली और आक्रोश बढ़ा, तब पीड़ित परिवार ने एसडीएम को इसकी शिकायत की। वहीं एसडीएम ने इस पूरे मामले में की जांच की बात कही है।
एसडीएम कामिनी ठाकुर ने कहा कि आदिवासी परिवार ने एक ज्ञापन दिया है, जिसमें उपसरपंच और एक अन्य पर जीभ से पैर चटवाने का आरोप लगाया है। शिकायत की जांच थाना प्रभारी को भेजकर कराई जाएगी।