Gwalior News: Miscreants beat up CRPF jawan, here RPF caught two youths making reels on railway track
Gwalior News

ग्वालियर। Gwalior News : मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर के महाराजपुर थाना क्षेत्र से सीआरपीएफ जवान के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। जवान ने बदमाशों को खुदी पड़ी सड़क पर निकालने से रोका तो गुस्से में आकर मारपीट कर दी। इधर आरपीएफ पुलिस ने आज बड़ी कार्रवाई की है। आरपीएफ ने रेल पटरी पर रील्स बनाते दो युवकों को पकड़ा है। युवकों के खिलाफ रेलवे अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।

शहर के महाराजपुर थाना क्षेत्र में जवान रामकरण सिंह तोमर अपनी पत्नी और बच्चे के साथ शताब्दी पुरम में रहता है। जवान राजौरी में पदस्थ है, वह छूट्टी पर अपने घर आया हुआ है। आज जवान अपने घर के बाहर खुदी पड़ी सड़क पर सीमेंट और कंक्रीट लगाकर उसे ठीक कर रहा था। इसी दौरान बदमाश धनुसा डंगस अपने अन्य दो साथियों के साथ बाइक लेकर निकला। जिस पर जवान ने उन्हें खुदी पड़ी सड़क पर निकालने से रोका। इस बात पर गुस्से में आकर बदमाशों ने जवान के साथ मारपीट की और मोहल्ले में दहशत फैलाने फायरिंग कर मौके से फरार हो गए। घर के बाहार लगे सीसीटीवी कैमरे में मारपीट की घटना कैद हो गई। इसके बाद घायल जवान ने थाना महाराजपुर पहुंचकर बदमाशों की शिकायत की। पुलिस ने तीनों बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

रेल पटरी पर रील्स बनाने वाले 2 युवक को पकड़ा

इधर, आरपीएफ ने रेल पटरी पर रील्स बनाने वाले दो युवकों को पकड़ा है। दरअसल दोनों युवक एजी ऑफिस पुल के पास रेलवे ट्रैक पर रील्स और सेल्फी ले रहे थे। इस आरपीएफ के जवानों ने इन्हें पकड़ लिया। जिसके बाद उन्हें आरपीएफ थाने लाया गया है। जहां उनके खिलाफ रेलवे अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई। युवक सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म इंस्टाग्राम में रौब दिखाने और अच्छे व्यूज पाने के लिए ट्रैक पर अपनी जान की दवा लगाकर रील्स बना रहे थे।

  • RO12618-2