हरियाणा विधानसभा चुनावः आज केंद्रीय मंत्री अमित शाह में करेंगे रैलियां, जनता से मांगेंगे इन उम्मीदवारों के लिए वोट

0
19

Haryana Election: अमित शाह मंगलवार को लोहारू विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी जेपी दलाल के पक्ष में बहल के खेल स्टेडियम में रैली करेंगे। अमित शाह की प्रदेश में यह पहली रैली होगी। इसमें वह स्टार प्रचारक के तौर पर प्रदेश में चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगे।

खास बात यह है कि इस बार भाजपा ने गृह मंत्री के चुनाव प्रचार के लिए शहरी क्षेत्र की जगह ग्रामीण क्षेत्र को चुना है। इससे स्पष्ट है कि भाजपा ग्रामीण क्षेत्र में अपनी पकड़ मजबूत करने की सोच से चुनाव प्रचार को धार दे रही है। अमित शाह की रैली के लिए जहां भाजपा ने भिवानी जिले में ठेठ ग्रामीण क्षेत्र के तौर पर लोहारू विधानसभा क्षेत्र को चुना है।

भाजपा के लिए गृह मंत्री की बहल रैली का असर लोहारू के अलावा पूरे भिवानी जिले में पड़ेगा। इसका कारण पिछले विधानसभा चुनावों की बात करें तो पिछली बार भिवानी जिले की सबसे हॉट सीट मानी जाने वाली तोशाम व लोहारू में भाजपा का पूर्व मुख्यमंत्री स्व. बंसीलाल परिवार के साथ भाजपा का सीधा मुकाबला रहा था। लेकिन, इस बार बदले हालात में जहां स्व. बंसीलाल परिवार से किरण चौधरी भाजपा के साथ है और उनकी पुत्री श्रुति चौधरी तोशाम से भाजपा की प्रत्याशी है।

हालांकि, इस बार कांग्रेस ने भी स्व. बंसीलाल परिवार से उनके पौत्र अनिरुद्ध चौधरी को मैदान में उतारा है। जबकि पूर्व विधायक सोमवीर सिंह का हलका कांग्रेस ने लोहारू से बदलकर बाढड़़ा कर दिया है। रैली में लोहारू विधानसभा के प्रत्याशी जेपी दलाल को अमित शाह की अपील का कितना असर पड़ेगा।