Hate Speech: Case registered against Leader of Opposition Charandas Mahant for threatening to kill PM Modi, Tehsildar of Rajnandgaon lodged FIR

206

राजनांदगांव/रायपुर। Hate Speechप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ हेट स्पीच मामले में चुनाव आयोग के निर्देश पर नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत के खिलाफ धारा 506 के तहत पीएम मोदी की जान लेने की धमकी का मामला दर्ज किया गया है। राजनांदगांव के तहसीलदार अतुल विश्वकर्मा की शिकायत पर कोतवाली में ये मामला दर्ज किया गया है।

Korba: छावनी में तब्दील रहेगा शहर और पुलिस की निगरानी में होगा हिंदू नववर्ष का अभिनंदन, बदमाशों पर निगाह के साथ चाक चौबंद रहेंगे सुरक्षा इंतजाम

 

Hate Speech: तहसीलदार सह सहायक रिटर्निंग आफिसर की दर्ज कराई गई शिकायत में कहा गया है कि प्रथम दृष्टिया प्रधानमंत्री मोदी का सर लाठी से फोड़ने और उनको क्षति पहुंचाने की धमकी देना का मामला सही पाया गया है, जिसके बाद पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है।

 

कोरबा न्यूज:अचानक शहर में दिखे दंगाई, पुलिसकर्मियों पर पथराव.फिर एक्शन, परेड ग्राउंड में बलवा ड्रिल परेड का रिहर्सल

Hate Speech: बता दें कि सार्वजनिक मंच से दिए गए इस संबोधन के बाद भाजपा ने तीखी नाराजगी जतायी थी। ओम पाठक सदस्य, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सचिव केन्द्रीय अनुशासन समिति भाजपा ने भारत निर्वाचन आयोग को शिकायत प्रेषित कर आदर्श आचरण संहिता के तहत उचित कार्यवाही करने की मांग की थी।

 

 

Hate Speech: शिकायत पत्र में नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत के विरूद्ध हेट स्पीच किए जाने के सबंध में शिकायत के साथ भारतीय दण्ड संहिता की धारा 499, 503 लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 123 (2) एवं आदर्श आचरण संहिता की कंडिका 3.8.2 के तहत कार्यवाही किए जाने हेतु भारतीय जनता पार्टी द्वारा पत्र आयोग को प्रेषित किया गया था।