Heartless Police : न्याय की आस में थाने पहुंचा युवक…पुलिसकर्मी ने बेल्ट से जमकर पीटा VIDEO वायरल

0
252

बदायूं। Heartless Police : पुलिस के एक से बढ़कर एक कारनामे आए दिन सुर्खियों में बने रहते हैं। अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में नजर आ रहा है कि अर्धनग्न पुलिसकर्मी एक युवक को बेदम पीट रहे हैं। हालांकि यह वायरल वीडियो बदायूं के सिसैया गांव का बताया जा रहा है।

भाई की शिकायत लेकर गया था पुलिस चौकी

सिसैया निवासी पिंटू जाटव पुत्र नंदराम का अपने भाई से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। वह शिकायत लेकर कार्रवाई की आस में पुलिस चौकी पहुंचा। यहां हाफ पैंट और बनियान में बैठे दारोगा का दिमाग पहले से गर्म था। इसके बाद उन्होंने बिना कुछ पूछे-जांचे बेल्ट हाथ में लेकर उस पर टूट पड़े। इस दौरान उन्होंने पीड़ित पर बेरहमी से अनगिनत पट्टे बरसा दिए।

पीड़ित ने दारोगा पर घूस लेने का आरोप लगाते हुए, पिटाई के दौरान अपनी पैंट उतार दी। उसने कहा, ‘लो दरोगा जी ठीक से मार लो। इन पट्टों से क्या होगा, जितने पैसे लिए हैं उतनी पिटाई तो लगाओगे ही।’ उधर इस मामले का वीडियो बनाता देख दारोगा सुशील कुमार विश्नोई ने भी मुंह छिपाते हुए अपने कमरे की तरफ भाग निकला।

उधर, इस वीडियो के वायरल (Heartless Police) होते ही सपा प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने योगी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए जमकर निशाना साधा है। उन्होंने वीडियो को ट्वीट कर लिखा कि ‘उप्र पुलिस के कार्यवाहक डीजीपी के अकार्यवाहक दरोगा जी ने अपने आराम में खलल पड़ने पर फरियादी जनता पर ही अपनी बेल्ट से हिसंक प्रतिक्रिया दी। अच्छा हुआ दरोगा जी के पास बेल्ट है, थार या बुलडोज़र नहीं, नहीं तो…भाजपा सरकार जनता पर वार!’