College ke Dirty HOD: Asked for a kiss from a student, then offered sex… Suspended after going viral… See VIDEO
College ke Dirty HOD

जौनपुर। College ke Dirty HOD : जौनपुर स्थित टीडी कॉलेज के प्राचीन विभाग के विभागाध्यक्ष का छात्रा के साथ अश्लील बात करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसके बाद रविवार को कालेज परिसर में प्रबंध समिति की बैठक हुई। बैठक के बाद प्रबंध समिति ने निर्णय लिए जाने पर प्राचार्य ने आरोपी एचओडी को निलंबित कर दिया है।

इस पूरे प्रकरण की जांच के लिए पांच सदस्य कमेटी का गठन किया गया है। कमेटी द्वारा पूरे मामले की विस्तृत जांच की जाएगी और जांच पड़ताल पूरी करने के बाद 15 दिन में कमेटी द्वारा रिपोर्ट सौंपी जाएगी। कमेटी द्वारा प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर आगे आवश्यक कार्रवाई भी की जाएगी। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि आरोपी प्रोफेसर को विभाग के प्रभारी और महाविद्यालय के सभी समितियों की सदस्यता से भी कार्यमुक्त कर दिया गया है।

बता दें कि टीडी कॉलेज के प्राचीन इतिहास के एचओडी प्रदीप सिंह बीते दिनों एक छात्रा से अश्लील बात कर रहे थे। छात्रा द्वारा इसका वीडियो बना लिया गया था। वीडियो बनाने के बाद छात्रा ने इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि आरोपी प्रोफेसर छात्रा कोशिश करने का ऑफर दे रहा है और कहता है कि अब तो बहुत सी दवाइयां आती है कोई दिक्कत नहीं होने वाला है इसके अलावा सेक्स करने के एवज में वह छात्रा को बीएड और टीईटी (College ke Dirty HOD) कराने का ऑफर भी देता है।

  • RO12618-2